governor-dhankar-meets-zakir-hussain-injured-in-bomb-blast-calls-for-nia-probe
governor-dhankar-meets-zakir-hussain-injured-in-bomb-blast-calls-for-nia-probe 
पश्चिम-बंगाल

बम धमाके में घायल जाकिर हुसैन से मिले राज्यपाल धनखड़, की एनआईए जांच की मांग

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 18 फरवरी (हि. स.)। बम धमाके में घायल हुए राज्य के श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन की सेहत के बारे में जानकारी लेने के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरुवार शाम कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे। यहां इलाजरत मंत्री से उन्होंने भेंट की और डॉक्टरों से मुलाकात कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली है। बाहर निकले धनखड़ ने बताया कि मंत्री की हालत फिलहाल स्थिर है। उन्होंने घटना की एनआईए जांच की मांग करते हुए कहा, "हमारे समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राज्य सरकार ने जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन जरूर किया है लेकिन मुझे लगता है कि ब्लास्ट की घटना है इसलिए इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराई जानी चाहिए। कानून के मुताबिक जांच एनआईए को सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि मंत्री ने मवेशी तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसके बाद उनकी जान पर खतरा बना हुआ था। स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करा कर उन्होंने अपनी जान पर खतरा बताते हुए संभावित हमले की साजिश की आशंका जाहिर की थी जो बुधवार रात सच साबित हुई है। ब्लास्ट की इस घटना में मंत्री सहित 26 लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि योजनाबद्ध तरीके से उन पर रिमोट बम से हमले किए गए ताकि जान से मारा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in