governor-calls-for-change-of-power-in-bengal-trinamool-said-political-mask-is-coming-down
governor-calls-for-change-of-power-in-bengal-trinamool-said-political-mask-is-coming-down 
पश्चिम-बंगाल

राज्यपाल ने किया बंगाल में सत्ता परिवर्तन का आह्वान, तृणमूल ने कहा : राजनीतिक नकाब उतर रहा है

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 19 फरवरी (हि. स.)। राजनीतिक टिप्पणी और बयानबाजी के लिए सवालों के घेरे में रहने वाले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सीधे तौर पर पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया है। इसे लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस हमलावर हो गई है। अमूमन राज्य की कानून व्यवस्था और संवैधानिक संकट को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल खड़ा करने वाले राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को एक निजी मीडिया हाउस की ओर से आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में डर का ऐसा माहौल है कि लोग डर के मारे डर के बारे में बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि 2021 में स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं इसलिए बंगाल में बदलाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में बहुत कुछ बदल गया है। पश्चिम बंगाल को भी शिखर पर पहुंचाना जरूरी है। मेधा, रोजगार सब कुछ बंगाल से बाहर जा रहा है। इसे बंद करने की जरूरत है। तृणमूल का पलटवार राज्यपाल जगदीप धनखड़ के इन आरोपों पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि 2021 में पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन नहीं होगा। मुख्यमंत्री भी नहीं बदलेंगी बल्कि राज्यपाल का बदलाव जरूर होगा। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हैं। दुर्भाग्य है कि राज्यपाल के संवैधानिक पद पर रहकर धनखड़ राजनीति कर रहे हैं और दुष्प्रचार फैला रहे हैं। उनका राजनीतिक चेहरा उजागर हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा