Former Trinamool in Medinipur breaks again, young Trinamool leaders will join BJP
Former Trinamool in Medinipur breaks again, young Trinamool leaders will join BJP 
पश्चिम-बंगाल

पूर्व मेदिनीपुर में तृणमूल में फिर टूट, भाजपा में शामिल होंगे युवा तृणमूल नेता

Raftaar Desk - P2

पूर्व मेदिनीपुर, 28 दिसम्बर (हि. स.)। 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पूर्व मेदिनीपुर जिला तृणमूल युवा सह-अध्यक्ष रामकृष्ण दास ने तृणमूल छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है। उन्होंने शिकायत की कि पार्टी ने उन्हें महत्व नहीं दिया। दूसरी तरफ भाजपा ने रामकृष्ण के फैसले का स्वागत किया है। सोमवार को रामकृष्ण दास ने कहा कि मैं आधिकारिक रूप से दो जनवरी को पार्टी छोड़ना चाहता हूं और शुभेंदु अधिकारी के साथ उनके साथी के रूप में लड़ना चाहता हूं। यही मेरा फैसला है। सूत्रों के अनुसार इटमगढ़ -2 ग्राम पंचायत के कार्यवाहक प्रमुख रामकृष्ण दास हमेशा अधिकारी के करीबी माने जाते रहे हैं। हाल ही में उन्हें तृणमूल कांग्रेस की ओर से उनकी कुछ गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए कारण बताओ पत्र दिया गया था। हालांकि उन्होंने पत्र का जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने पार्टी बदलने का फैसला किया है। रामकृष्ण ने कहा कि उनके साथ तृणमूल के 10-15 और नेता दो जनवरी को महिषादल में भाजपा की बैठक में शामिल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in