firhad-left-kmc-administrator-post-after-directive-of-election-commission-two-members-also-resign
firhad-left-kmc-administrator-post-after-directive-of-election-commission-two-members-also-resign 
पश्चिम-बंगाल

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद फिरहाद ने छोड़ा केएमसी का प्रशासक पद, दो सदस्यों ने भी दिया इस्तीफा

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 21 मार्च (हि. स.)। चुनाव आयोग के एक निर्देश के बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के प्रशासक पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही केएमसी के प्रशासक बोर्ड में शामिल अतीन घोष व देवाशीष कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए शनिवार को पश्चिम बंगाल के नगर निगमों में राजनीतिक नियुक्ति के तहत नियुक्त किये गये प्रशासकों के आचार संहिता लागू रहने तक बोर्ड के कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक लगा दी थी। चुनाव आयोग ने नगर निकायों के प्रशासक पद से राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को हटाकर उनकी जगह सरकारी अधिकारियों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया था। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के प्रशासक पद से इस्तीफा दे दिया। फिरहाद ने केएमसी के सचिव खलील अहमद को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।फिरहाद हकीम राज्य के शहरी विकास मंत्री भी हैं। इसके साथ ही केएमसी के प्रशासक बोर्ड में शामिल अतीन घोष व देवाशीष कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है। रविवार को बन्दरगाह इलाके से तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। रविवार सुबह वे खिदिरपुर वाटगंज में घर-घर जाकर लोगों को ममता बनर्जी सरकार की उपलब्धियों को बताया और उनके पक्ष में वोट डालने को कहा। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा