Fire in Myanaguri warehouse
Fire in Myanaguri warehouse 
पश्चिम-बंगाल

मयनागुड़ी के गोदाम में लगी आग

Raftaar Desk - P2

मयनागुड़ी (जलपाईगुड़ी), 29 दिसम्बर (हि. स.)। जिले के मयनागुड़ी में देवीनगर पाड़ा के एक बड़े गोदाम में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गयी। दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। हालांकि की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। वहीं इस घटना में गोदाम में रखे बिस्कुट, आटा, सिगरेट और माचिस सब जलकर राख हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब सात बजे गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलते देखा। लोगों ने इसकी खबर गोदाम के मालिक जितेंद्र हीरौत को दी। इसके बाद तुरंत मालिक ने दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही मयनागुड़ी, धुपगुड़ी और जलपाईगुड़ी से कुल पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरन गोदाम के छावनी और दीवारों को तोड़ना पड़ा। गोदाम मालिक ने बताया कि यह गोदाम एक संस्था को किराए पर दिया हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि एक महीने से भी कम समय पहले, मयनागुड़ी बाजार के एक गोदाम में ऐसी तरह से आग लग गयी थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in