fake-ias-arrested-who-has-manipulated-crores-through-fake-documents
fake-ias-arrested-who-has-manipulated-crores-through-fake-documents 
पश्चिम-बंगाल

फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों का हेरफेर कर चुका है गिरफ्तार फर्जी आईएएस

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 28 जून (हि. स.)। महानगर कोलकाता में फर्जी तरीके से टीकाकरण शिविर आयोजित करने वाले फर्जी आईएएस देवांजन देव से पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पता चला है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों का हेरफेर किया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त आईपीएस मुरलीधर शर्मा ने सोमवार शाम इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उसके पास काम करने वाले 12 लोगों से पूछताछ की गई है। सभी ने बताया है कि नौकरी के नाम पर देव ने सभी से रुपये लिए थे और बाद में अपने पास ही नौकरी पर रख लिया था। 2020 में उसने अपने विभिन्न खाते में दो करोड़ से ज्यादा रुपये का लेनदेन कर चुका है। इसके अलावा फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसने 20 लाख रुपये का लोन भी आईसीआईसीआई बैंक से लिया है। फर्जीवाड़े का एक और केस उसके खिलाफ थाने में दर्ज किया गया है। इसके अलावा एक कंपनी से उसने 1.2 करोड़ रुपये का मास्क, सेनीटाइजर और अन्य सामान लिया था जिसका पेमेंट अभी तक नहीं दिया है। उसने केएमसी के नाम पर सारे सामान लिए थे। मामले की और अधिक जांच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा