entering-into-the-house-of-a-bjp-worker-and-assaulting-an-old-woman
entering-into-the-house-of-a-bjp-worker-and-assaulting-an-old-woman 
पश्चिम-बंगाल

भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर वृद्ध महिला के साथ मारपीट

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 22 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे चरण के मतदान वाले दिन भी बेलगाम हिंसा का दौर जारी है। उत्तर 24 परगना के बीजपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां मतदान हो रहा है वहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के घर में घुसकर उसे और उसकी बूढ़ी मां को मारने पीटने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगा है। आरोप है कि बड़ी संख्या में एकत्रित हुए तृणमूल कार्यकर्ता उसके घर में घुस गए और बेधड़क मारा-पीटा। उसकी बूढ़ी मां को भी नहीं बख्शा गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर केंद्रीय बलों की टीम पहुंची जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। इसी तरह से पूर्व बर्दवान के केतुग्राम में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मारने पीटने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगा है। आरोप है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को भी तृणमूल समर्थकों ने घेर लिया था और उन पर ईंट-पत्थर बरसाए। बाद में केंद्रीय बलों की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को रखेदा जिसके बाद पुलिसकर्मियों को सुरक्षित वापस लाया जा सका। इधर उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में इलमनगर मतदान केंद्र के पास संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि वह मतदान प्रक्रिया में बाधा देने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद सेंट्रल फोर्स की क्विक रिस्पांस टीम ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान जब संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तो उसकी गिरफ्तारी की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप