earthquake-tremors-felt-in-north-bengal
earthquake-tremors-felt-in-north-bengal 
पश्चिम-बंगाल

उत्तर बंगाल में महसूस किये गए भूकंप के झटके

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 05 अप्रैल (हि. स.)। सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में सोमवार देर शाम लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। भूकंप का केंद्र सिक्किम -नेपाल बॉर्डर में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई है। भूकंप सोमवार शाम 20:49:59 बजे आया। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से डर की वजह से बाहर निकल आये। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा