drivers-made-aware-of-road-safety-in-dankuni
drivers-made-aware-of-road-safety-in-dankuni 
पश्चिम-बंगाल

डानकुनी में सड़क सुरक्षा के प्रति चालकों को किया गया जागरूक

Raftaar Desk - P2

हुगली, 13 फरवरी (हि. स.)। सड़क सुरक्षा माह के दौरान चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से लोगों को सचेत करने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार अपराह्न डानकुनी के एफसीआई मोड़ पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनदाता साव के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले गाड़ियों के चालकों को रोक-रोक कर ट्रैफिक के नियमों के बारे में सचेत किया गया। ट्रैफिक नियमों से जुड़े स्टीकर्स भी गाड़ियों पर लगाए गए। साथ ही कुछ हेलमेट भी वितरित किए गए। इसके अलावा डानकुनी ट्रैफिक विभाग के जवानों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत किया। इस दौरान एक भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें डीसीपी हेडक्वार्टर सुब्रत गांगुली और एडीसीपी ट्रैफिक पिनाकी रंजन दास ने सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में मौजूद लोगों को बताया। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in