Dilip Ghosh's taunt on Abhishek Banerjee, politics is not done sitting on his lap, still has children
Dilip Ghosh's taunt on Abhishek Banerjee, politics is not done sitting on his lap, still has children 
पश्चिम-बंगाल

अभिषेक बनर्जी पर दिलीप घोष का तंज, गोद में बैठकर राजनीति नहीं की जाती, अभी बच्चे हैं

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 13 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर भाजपा पर प्रहार किया था। इसे लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि अभिषेक अभी बच्चे हैं, अनुभव कम है, गोद में बैठकर राजनीति कर रहे हैं। जो कहते हैं उल्टा होता है। लोग उन्हें इसबार सत्ता से दूर फेंक देंगे। बुधवार को मॉर्निंग वॉक के समय मीडिया से मुखातिब दिलीप घोष ने अभिषेक बनर्जी पर व्यक्तिगत हमले भी किए। सोना तस्करी के आरोपों में फंसी अभिषेक की पत्नी रूजीरा नरूला बनर्जी के जरिए भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय नेताओं को ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी बाहरी कहते हैं लेकिन अभिषेक की पत्नी पंजाबी हैं। उन्हें बाहरी क्यों नहीं कहते? क्या इसलिए क्योंकि वह विदेश से सोना लेकर आती हैं? उल्लेखनीय है कि अभिषेक की पत्नी को दमदम हवाई अड्डे पर अवैध तरीके से दो किलो से अधिक सोना लाने के आरोप में कथित तौर पर रोका गया था। घोष ने कहा कि दिल्ली से हमारे नेता आ रहे हैं तो उन्हें बाहरी कहा जा रहा है लेकिन चुनाव जीतने के लिए बिहार से प्रशांत किशोर को लाए हैं तो वह बाहरी हैं कि नहीं? ममता को दी 50 हजार लोग लेकर रैली की धमकी दिलीप घोष ने यह भी कहा कि वह 50,000 लोगों को लेकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। दरअसल एकदिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसान आंदोलन के समर्थन में बंगाल में किसानों की रैली निकालने की घोषणा की थी। इसे लेकर दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी गलतफहमी में हैं। बंगाल के किसान भाजपा के साथ हैं। वह अगर 10000 किसानों को लेकर रैली करेंगी तो हमलोग 50,000 किसानों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। दम है तो आजमाकर देख लें। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in