deadly-spider-tarantula-seen-again-in-howrah
deadly-spider-tarantula-seen-again-in-howrah 
पश्चिम-बंगाल

हावड़ा में फिर दिखी जानलेवा मकड़ी टारेंटयुला

Raftaar Desk - P2

हावड़ा, 02 जून (हि.स.)। हावड़ा (ग्रामीण) के श्यामपुर इलाके में जानलेवा मकडी टारेंटयुला दिखने से दहशत फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को श्यामपुर के काटागाछी मंडलपारा में टारेंटयुला देखी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में इलाके के कई घरों में बड़े काले बालों वाली मकड़ियां देखी गई हैं। जहरीली मकड़ी ने कुछ लोगों को काट लिया। स्थानीय लोगों का दावा है कि टारेंटयुला के काटने से एक माह पूर्व एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद से पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने सबसे पहले नकोल ग्राम पंचायत को सूचना दी। वहीं से इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। बुधवार को वन अधिकारियों ने गांव में जाकर करीब सात-आठ मकड़ियों को पकड़कर मुख्यालय भिजवाया। हालांकि वन अधिकारी मकड़ी के बारे में कुछ खास नहीं बता पाए। इस संबंध में वन विभाग के एक कर्मचारी अब्दुल सलाम मलिक ने बताया कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह मकड़ी टारेंटयुला है या नहीं। केवल प्राणी विज्ञानी ही बता सकते हैं। वे अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगे। इसके बाद इसे सही जगह भेजा जाएगा। उधर गांव में अभी भी दहशत है। इस मामले पर श्यामपुर सिद्धेश्वरी महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर ध्रुव चंद्र धाली ने बताया कि इस प्रजाति का टारेंटयुला का नाम किलोग्राफिक्स हार्डविकी है। इसके काटने से आम तौर पर लोगों की मौत नहीं होती है। हालांकि, हाइपर टेंशन होने पर उसकी मौत हो सकती है। इनके जहर से इंसानों के अलावा अन्य जानवरों के मरने की संभावना ज्यादा होती है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप