dapure-took-special-steps-for-passenger-amenities
dapure-took-special-steps-for-passenger-amenities 
पश्चिम-बंगाल

दपूरे ने यात्री सुविधाओं के लिए उठाए विशेष कदम

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 11 फरवरी (हि.स.)। कोरोना संकट से लगभग उभरने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) ने यात्रियों की सुविधाओं पर जोर देना शुरू कर दिया है। गुरुवार को एक बयान में बताया गया है कि यात्रियों के आरामदायक और सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार, सर्कुलेटिंग क्षेत्रों के विकास, नए फुट ओवरब्रिज बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए दपूरे में पैसेंजर एमेनिटी वर्क्स के लिए 1,73.37 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो 2020-21 के संशोधित अनुदान से 58 फीसदी अधिक है। सुरक्षा सुनिश्चित करने और यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने के उद्देश्य से इस वित्तीय वर्ष (2020-21) के दौरान न्यू फुट ओवरब्रिजों को दपूरे के अधिकार क्षेत्र से छह स्टेशनों बौचंडी, विष्णुपुर, तालगोरिया, भौराहा, चाकुलिया और सोरों पर पूरा किया गया है। बताया गया कि चार स्थानाें पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य प्रगति पर है और जल्द पूरा होने वाला है। जनवरी 2021 तक के चालू वित्त वर्ष के दौरान, 11 स्टेशनों सरडीहा, कालिकुंडा, रांची, चक्रधरपुर, लखननाथ रोड, पनपाली आदि पर प्लेटफार्म राइजिंग कार्य पूरा हो चुका है। दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत चार और स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म बढ़ाने का काम जोरों पर चल रहा है। इसके अलावा, सात स्टेशनों सर्ग क्षेत्राधिकार में खड़गपुर, झारसुगुड़ा, सोरो आदि पर प्लेटफार्म सरफेसिंग का काम भी पूरा हो चुका है। पांच अन्य स्टेशनों पर काम अंतिम चरण में है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in