dalhousie-jute-mill-stopped-working-due-to-change-of-tiffin-timings
dalhousie-jute-mill-stopped-working-due-to-change-of-tiffin-timings 
पश्चिम-बंगाल

टिफिन का समय बदलने पर डलहौसी जूट मिल में काम बंद

Raftaar Desk - P2

हुगली, 31 मई (हि. स): हुगली जिले के चांपदनी इलाके में स्थित डलहौसी जूट मिल के श्रमिक टिफिन का समय बदलने को लेकर भड़क गए और मिल में काम बंद कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पारंपरिक तौर पर डलहौसी जूट मिल के श्रमिकों को टिफिन के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता था। लेकिन गत 27 मई को प्रबंधन ने एक श्रमिक को एक नोटिस के माध्यम से सूचित किया कि अब उन्हें टिफिन के लिए सिर्फ 20 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रबंधन के इस फैसले पर श्रमिक भड़क गए और तांत विभाग छोड़कर कंपनी के सभी विभागों में श्रमिकों ने काम बंद कर दिया। इसके बाद प्रबंधन ने इस मामले में वेल्डिंग और स्पिनिंग विभाग के चार श्रमिको को सस्पेंड कर दिया। इसके बार श्रमिकों ने 30 मई से पूरे कंपनी में काम ठप्प कर दिया। हालांकि सोमवार तक कंपनी को ओर से सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस नहीं लगाया गया था। लेकिन श्रमिक भी अपनी मांग पर अटल थे। उनका कहना था कि जब तक कंपनी पुराने नियमानुसार उनके टिफिन का समय 30 मिनट नहीं करेगी तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। वहीं श्रमिक यूनियन प्रतिनिधियों का कहना है कि वे प्रबंधन से बातचीत कर मामले के समाधान की कोशिश करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा