crowd-of-devotees-thronged-the-pagoda-on-mahashivaratri
crowd-of-devotees-thronged-the-pagoda-on-mahashivaratri 
पश्चिम-बंगाल

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 11 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देश भर के साथ - साथ सिलीगुड़ी के शिवालयों में भी सुबह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जलाभिषेक करने के लिये श्रद्धालु लगातार शहर के शिव मंदिरों का रुख कर रहे हैं। सबसे अधिक भीड़ शहर के दार्जिलिंग मोड़ स्थित चांदमुनि मंदिर में देखी जा रही है। महाशिवरात्रि को लेकर चांदमुनि मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया है। मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि चांदमुनि मंदिर एक सिद्ध पीठ है। यहां पर भक्तजन जो मनोकामना सच्चे मन से मांगते है वह एक वर्ष के अंदर ही पूरी हो जाती है। इसलिए भक्तों की इस मंदिर के प्रति काफी आस्था है। इसलिए हर वर्ष शिवरात्रि के दिन मंदिर में भक्तजनों की काफी भीड़ लगती है। इस मन्दिर में सिलीगुड़ी के साथ-साथ दूरदराज से भी भक्तजन भगवान शिव शंकर की पूजा करने के लिए पहुंचते है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी/मधुप