councilors-directed-by-trinamool-cm39s-hoardings-to-be-installed-in-entire-metropolis-before-pm39s-visit
councilors-directed-by-trinamool-cm39s-hoardings-to-be-installed-in-entire-metropolis-before-pm39s-visit 
पश्चिम-बंगाल

पार्षदों को तृणमूल का निर्देश : पीएम के दौरे से पहले पूरे महानगर में लगानी होगी सीएम की होर्डिंग्स

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 04 मार्च (हि. स.)। कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में आगामी सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले पूरे शहर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीरों से पाट दिया जाएगा। गुरुवार को तृणमूल भवन में हुई बैठक में पार्षदों को टारगेट दिया गया है कि सात मार्च से पहले पूरे शहर को ममता बनर्जी की तस्वीरों और पोस्टरों से भर देना होगा। इन तस्वीरों पर "बंगाल अपनी बेटी को ही चाहता है" नारा लिखने का निर्देश भी दिया गया है। सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता, जिनमें सांसद अभिषेक बनर्जी, राज्य अध्यक्ष सुब्रत बख्शी, वरिष्ठ मंत्री और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के प्रशासक फिरहाद हकीम शामिल हैं, ने यहा पार्टी मुख्यालय में वार्ड पार्षदों से मुलाकात की और उन्हें लोगों तक पहुचने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान, पार्टी नेतृत्व ने पार्षदों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि झंडे और पोस्टर शहर के हर नुक्कड़ पर लगाए जाएं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सभी पार्षदों को एक साथ काम करने और अगले विधानसभा चुनावों में तृणमूल की जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी