corona-vaccination-for-common-people-started-in-bengal-along-with-the-whole-country
corona-vaccination-for-common-people-started-in-bengal-along-with-the-whole-country 
पश्चिम-बंगाल

पूरे देश के साथ बंगाल में भी आम लोगों के लिए कोरोना का टीकाकरण शुरू

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 01 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली एम्स में कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के साथ ही देश में आमजनों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई। सोमवार को इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में भी बुजुर्ग नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र और 45 साल से अधिक के बीमार व्यक्तियों काे टीका लगाया जा रहा है। आम नागरियों के टीका लगवाने के लिए केंद्र सरकार के कोविड ऐप पर पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। टीकाकरण के दूसरे चरण में आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत पंजीकृत सभी निजी अस्पतालों को भी टीकाकरण करने की अनुमति दे दी है। साथ ही पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा शुरू की गई स्वास्थ्य साथी योजना के तहत जो भी प्राइवेट अस्पताल हैं, वहां भी टीकाकरण कराया जा सकेगा। निजी अस्पतालों में टीकाकरण कराने वालों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। एक दिन में केवल 50 लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार कोलकाता में 15 सरकारी और 10 निजी अस्पतालों में टीकाकरण की शुरुआत हुई है। इसी तरह से जिलों में ऐसे 100 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है जहां टीकाकरण की शुरुआत की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी