coal-smuggling-cbi-questioned-another-businessman
coal-smuggling-cbi-questioned-another-businessman 
पश्चिम-बंगाल

कोयला तस्करी : सीबीआई ने एक और कारोबारी से की पूछताछ

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 03 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के कोयलांचल और झारखंड के कोयला खदान वाले क्षेत्रों में कोयले का खनन और तस्करी के अवैध कारोबार की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को एक और कारोबारी से पूछताछ की है। उसका नाम मनोज अग्रवाल है। दावा है कि कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी से मनोज के संबंध रहे हैं और कोयले से होने वाली आय को मार्केट में रेगुलर करने में मनोज की बड़ी भूमिका रही है। इसके पहले 27 फरवरी को कोलकाता के रणधीर कुमार बरनवाल से सीबीआई ने पूछताछ की थी। जांच एजेंसियों का कहना है कि कोयलांचल क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयले का खनन कर उसे पूरे देश में तस्करी किया जाता था। इसी मामले में सीबीआई की टीम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी से भी पूछताछ की है। साथ ही एक दिन पहले ही सीबीआई के अधिकारियों ने इसी मामले में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के आठ ठिकानों पर छापेमारी की थी। ऐसे 14 कारोबारियों को चिन्हित किया गया है जो कोयला तस्करी से होने वाली आय को मार्केट में रेगुलेट करने में शामिल रहे हैं। उन सभी से पूछताछ करने की तैयारी की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/मधुप