coal-smuggling-businessman-randhir-barnwal-arrives-at-cbi-office
coal-smuggling-businessman-randhir-barnwal-arrives-at-cbi-office 
पश्चिम-बंगाल

कोयला तस्करी : सीबीआई दफ्तर पहुंचे कारोबारी रणधीर बरनवाल

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 27 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल तथा झारखंड के कोयलांचल क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कोयले का गैर कानूनी खनन और तस्करी के अवैध कारोबार में कोलकाता के कई कारोबारियों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) नकेल कसने लगी है। शनिवार को कारोबारी रणधीर बरनवाल सीबीआई दफ्तर पहुंचे हैं। इस मामले में अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल एक दिन पहले ही सीबीआई और ईडी की टीम ने पश्चिम बंगाल के 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनमें कोलकाता के बांसद्रोनी इलाके में रणधीर बरनवाल के ऑफिस में भी छापेमारी हुई थी जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे। आरोप है कि कई प्रभावशाली तृणमूल नेताओं और पुलिस अधिकारियों की ब्लैक मनी को छिपाने और उसे गैरकानूनी तरीके से बाजार में रेगुलेट कर सफेद करने में बरनवाल की संदिग्ध भूमिका रही है। शुक्रवार को छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम ने पूछताछ के लिए बरनवाल को जांच एजेंसी के दफ्तर में हाजिर होने को कहा था। उसी के मुताबिक शनिवार दोपहर वहां पहुंचे हैं। उनसे कई सवालों के जवाब लिए जा रहे हैं। आरोप है कि कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी के साथ रणधीर बरनवाल के संपर्क रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप