cm-talks-lies-and-deceptive-things-no-chargesheet-against-me-governor
cm-talks-lies-and-deceptive-things-no-chargesheet-against-me-governor 
पश्चिम-बंगाल

झूठ और भ्रामक बातें करती हैं मुख्यमंत्री, मेरे खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं: राज्यपाल

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 28 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग सोमवार को और तेज हो गई। एक तरफ ममता ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि राज्यपाल धनखड़ का नाम हवाला जैन केस में है। दूसरी ओर राज्यपाल धनखड़ ने देर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से झूठ बोल रही हैं और लोगों को बरगला रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई चार्ज शीट नहीं है। इतनी बड़ी नेत्री इस तरह की झूठी बातें कर रही हैं यह स्वीकार्य नहीं है। मीडिया की भूमिका को लेकर भी उन्होंने दुख व्यक्त किया और कहा कि आखिरकार मीडियाकर्मियों ने पूछा क्यों नहीं कि किस केस में मेरे खिलाफ चार्जशीट की बात मुख्यमंत्री कर रही हैं? उसमें न्यायालय ने क्या आदेश दिया है? ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि मैं उन्हें छोटी बहन मानता हूं, सम्मान करता हूं लेकिन वह झूठ बोल रही हैं। जिस मामले का जिक्र ममता ने किया था उसका उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस मामले में चार्जशीट में यशवंत सिन्हा और अजीत पांजा का नाम था जिनके साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। मैंने कभी सोचा नहीं था कि इतना झूठा आरोप लगाकर ममता सनसनी फैलाने की कोशिश करेंगी। अलग जब उनसे पूछा गया कि क्या आप मुख्यमंत्री के खिलाफ इस संबंध में कोई कानूनी कदम उठाएंगे तब राज्यपाल ने कहा कि छोटी बहन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश