cid39s-ballistic-forensic-team-reached-setalkuchi
cid39s-ballistic-forensic-team-reached-setalkuchi 
पश्चिम-बंगाल

सीतलकुची पहुंची सीआईडी की बैलेस्टिक फॉरेंसिक टीम

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 07 जून (हि. स.)। चुनाव के समय कूचबिहार जिले के सीतलकुची में जिस मतदान केंद्र पर सेंट्रल फोर्स ने फायरिंग की थी वहां जांच के लिए सोमवार को सीआईडी की बैलेस्टिक फॉरेंसिक टीम पहुंची है। 126 नंबर बूथ पर पहुंची सीआईडी की टीम ने न केवल नमूने देखे हैं बल्कि स्थानीय लोगों से भी बातचीत की है। फायरिंग के समय जो गोली दीवार में लगी थी उसकी साइज, दीवार में छेद की साइज़ आदि मापी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि बूथ की ओर चेहरा करके गोली चलाई गई थी। एक गोली दरवाजे पर भी लगी थी जो अंदर घुस गई थी। वह गोली अंदर जाकर ब्लैक बोर्ड पर लगी थी। इन तमाम नमूनों को संग्रह कर लिया गया है। इसके फॉरेंसिक विश्लेषण के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उल्लेखनीय है कि फायरिंग की इस घटना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सीआईडी जांच कर रही है। माथाभांगा थाने के तीन अधिकारियों से पूछताछ हो चुकी है। इसके अलावा सीआईएसएफ के दो अधिकारियों सहित छह जवानों को भी तलब किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा