charges-lodged-against-trinamool-for-attacking-parno-mitra39s-campaign-in-baranagar
charges-lodged-against-trinamool-for-attacking-parno-mitra39s-campaign-in-baranagar 
पश्चिम-बंगाल

बारानगर में पार्नो मित्रा के प्रचार अभियान पर हमले के आरोप तृणमूल पर, शिकायत दर्ज

Raftaar Desk - P2

बारानगर (उत्तर 24 परगना) 14 अप्रैल (हि. स.)।बारानगर में बुधवार दोपहर भाजपा उम्मीदवार पार्नो मित्रा के प्रचार अभियान पर हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। घटना के खिलाफ पार्नो मित्रा ने बारानगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। भाजपा के स्टार उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने बिना उकसावे के उनके रैली पर हमला किया। शांति से चुनाव प्रचार कर रहे थे लेकिन तृणमूल कांग्रेस के आश्रित गुंडो ने बिना उकसावे के उन पर हमला किया। पार्नो का आरोप है कि एक महिला ने अचानक रैली के बीच में उनपर हमला करने की कोशिश की। लेकिन भाजपा कर्मियों ने उसे रोक दिया। जिसके बाद उन्होंने भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं को तृणमूल झंडे के डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी भाजपा कार्यकर्ता, ने बताया कि उनके एक कार्यकर्ता को जूते से भी पीटा गया था। इस बीच, इस घटना में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। भाजपा का आरोप है कि इस पूरी घटना के दौरान पुलिस केवल मूक दर्शक बनी रही। पार्नो मित्र ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को की है।घटना के विरोध में भाजपा समर्थकों ने कुछ समय के लिए बीटी रोड पर जाम लगा दिया। पार्नो ने कहा कि लोकतंत्र कहां है? हमें कहा जा रहा है कि हम (भाजपा) उत्तर प्रदेश से गुंडे ला रहे हैं, लेकिन तृणमूल क्या कर रही है? वे लोगों को पकड़-पकड़ कर पीट रहे हैं। वे खुद नहीं आ रहे हैं और महिलाओं को आगे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने शिकायत दर्ज की हैं। यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो हम उच्च अधिकारियों के पास जाएंगे। इन आरोपों से इनकार करते हुए पूर्व मंत्री और बारानगर से तृणमूल के उम्मीदवार तापस रॉय ने कहा कि अभिनेत्री उम्मीदवार नाटक कर रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा