central-government-cannot-control-twitter-mamata-banerjee
central-government-cannot-control-twitter-mamata-banerjee 
पश्चिम-बंगाल

ट्विटर को कंट्रोल नहीं कर सकती केन्द्र सरकार : ममता बनर्जी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 17 जून (हि.स.)। देश में ट्विटर को लेकर चल रहे विवाद के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी ट्विटर के पक्ष में खड़ी हो गई हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री बनर्जी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ट्विटर पर कंट्रोल नहीं कर सकती है। मुख्यमंत्री यहां राज्य सचिवालय में पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ट्विटर को नियंत्रित नहीं कर सकती, इसलिए उसे प्रभावहीन करना चाह रही है। केन्द्र सरकार के प्रयासाें की निन्द करते हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह वे मुझे नियंत्रित नहीं कर सकते, इसलिए वे मेरी सरकार को बुलडोज करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें इसे रोकना चाहिए, लेकिन इसका एक दिन अंत होगा। उल्लेखनीय है कि सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को ही ट्विटर को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत में व्यापार करना है तो यहां के संविधान और कानून का अनुपालन करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/ गंगा