central-force-soldiers-did-a-march-in-east-burdwan
central-force-soldiers-did-a-march-in-east-burdwan 
पश्चिम-बंगाल

पूर्व बर्दवान में केन्द्रीय बल के जवानों ने किया रुट मार्च

Raftaar Desk - P2

खण्डघोष (पूर्व बर्दवान), 21 फरवरी (हि. स.)। विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को पूर्व बर्दवान जिले में केन्द्रीय सशस्त्र बल के जवानों का रूट मार्च किया। चुनाव से पहले मतदाताओं का भय दूर करने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न हिस्सों में शनिवार से ही केंद्रीय बलों का रूट मार्च शुरू हो गया है। जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार रूट मार्च पूर्व बर्दवान जिले के कार्जन गेट सेे सुबह नौ बजे से शुरु हुुआ और जिले के रायना, खण्डघोष सहित अन्य इलाकों में भी जवानों ने मार्च किया। इस बारे में बर्दवान जिले के अतिरिक्त पुलिस सुपर कल्याण सिंह राय ने कहा कि चुनाव से पहले इलाका वासियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए रूट मार्च शुरू किया गया है। इससे लोगों के मन में किसी तरह का डर भय नहीं रहेगा और वे बेझिझक अपना मत दे सकेंगे। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले पहली खेप के तहत 12 कम्पनी केन्द्रीय वाहिनी शनिवार को बंगाल पहुंची है। इससे पहले शनिवार को अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने बीरभूम जिले में रूट मार्च किया था। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा/मधुप