bsf-dig-gets-president39s-police-medal-for-outstanding-service
bsf-dig-gets-president39s-police-medal-for-outstanding-service 
पश्चिम-बंगाल

शानदार सेवा के लिए बीएसएफ के डीआईजी को मिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 27 जनवरी (हि.स.)। सीमा पर अपराध की रोकथाम और नागरिक समन्वय के लिए शानदार सेवा देने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीजी सुरजीत सिंह गुलेरिया को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। बीएसएफ ने बताया कि यह तीसरी बार है जब गुलेरिया को असाधारण व विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा तहसील अंतर्गत खैरिया गांव के रहने वाले गुलेरिया को इससे पहले उत्कृष्ट कार्यों के लिए 2008 में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियल सर्विस एवं 2016 में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंग्यूस्ड सर्विस मिल चुके हैं। उन्हें प्रशिक्षण ऑपरेशन तथा आपदा प्रबंधन में बेहतरीन कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के कई प्रशस्ति पत्र भी मिले हैं। गुलेरिया ने बीएसएफ में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट 1987 में ज्वाइन किया था। उन्होंने बीएसएफ में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। इन्होंने कश्मीर तथा जम्मू में आतंकवाद के शुरुआती दौर में ड्यूटी की है तथा पंजाब, राजस्थान तथा बंगाल बॉर्डर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। गुलेरिया ने बंगाल बॉर्डर पर पशु तस्करी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। वह अपनी ईमानदारी व कुशल प्रशासक के तौर पर बीएसएफ में जाने जाते हैं। इधर, उनको तीसरी बार राष्ट्रपति पदक मिलने पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक अश्विनी कुमार सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे फ्रंटियर के लिए गौरव का क्षण बताया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in