bjp39s-transformation-chariot-journey-reached-naxalbari
bjp39s-transformation-chariot-journey-reached-naxalbari 
पश्चिम-बंगाल

नक्सलबाड़ी पहुंची भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (हि.स.)। कूचबिहार से 11 फरवरी से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा रविवार को सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी पहुंच गई है। रविवार को हाथीघिसा टोल प्लाजा के पास परिवर्तन रथ यात्रा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल- नगाड़ों और फूलों के साथ जमकर स्वागत किया। यहां ये परिवर्तन यात्रा धीरे-धीरे आगे बढ़ी और नक्सलबाड़ी बस स्टैंड पहुंच कर जनसभा में बदल गई। परिवर्तन रथ यात्रा में भारती घोष, दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु, सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जिला सचिव दिलीप बारोई, नक्सलबाड़ी मंडल अध्यक्ष मंगलू राय, महासचिव टीकाराम दहाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष असित मालाकार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सभा संबोधित करते हुए भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि बंगाल के जागरूक लोग राज्य में परिवर्तन चाहते हैं। यह परिवर्तन यात्रा बंगाल के लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि नक्सलबाड़ी के अनानस में जितनी मिठास और जितना प्रेम है, उससे कहीं ज्यादा मीठे यहां के लोग हैं। गांवों में बसने वाली यहां की ज्यादातर आबादी राज्य सरकार की गलत नीतियों और उपेक्षापूर्ण व्यवहार से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मूलभूत आवश्यकताओं से भी यहां के लोगों को वंचित कर रखा है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन