BJP's performance in Howrah Maidan against Tandava web series
BJP's performance in Howrah Maidan against Tandava web series 
पश्चिम-बंगाल

तांडव वेब सीरीज के खिलाफ हावड़ा मैदान में भाजपाइयों का प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

हावड़ा, 18 जनवरी (हि. स.)। वेब सीरीज से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच गत 15 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है। इनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। इसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसी क्रम में सोमवार को हावड़ा मैदान में मेट्रो चैनल के नजदीक भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। हावड़ा मैदान में रास्ते पर बैठकर युवा भाजपा समर्थकों ने रास्ता बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान पुतला दहन व टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची जिसके बाद प्रदर्शन हटाया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तांडव सीरीज में जिस तरह की दृश्यों को दिखाया गया है, इससे हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को आहत पहुंची है। इसमें हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। दरअसल पूरा विवाद तांडव वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है। इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए। उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, 'नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके बाद ही बवाल मच गया और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in