BJP's concern for farmers is just a show off: Trinamool
BJP's concern for farmers is just a show off: Trinamool 
पश्चिम-बंगाल

किसानों के लिए भाजपा की चिंता महज दिखावा : तृणमूल

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 09 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राज्य के बर्दवान जिले में किसानों से एक एक मुट्ठी चावल का संग्रह कर राज्य भर में 73 लाख किसानों तक पहुंचने की एक व्यापक जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है। इसे लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने तंज कसा है। तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के किसानों के लिए भाजपा की चिंता दिखावा मात्र है। चंद्रिमा भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेताओं के पास देशभर में घूमने और किसानों के लिए ‘घड़ियाली आंसू’ बहाने का वक्त है, लेकिन वे कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेता बंगाल आ रहे हैं और दूसरी जगहों पर जा रहे हैं। लेकिन वे दिल्ली के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों की बात नहीं सुन रहे। किसानों के लिए भाजपा की चिंता पूरी तरह दिखावटी है।’’ बंगाल के एक दिन के दौरे पर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को पीएम किसान योजना को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जब पार्टी को लगा कि राज्य के किसानों के बीच उसका आधार तेजी से खिसक रहा है तो उसने इस योजना को लागू करने पर सहमति जताई। भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की छोटे और सीमांत किसानों के प्रति पूरी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में किसानों की आमदनी तीन गुनी बढ़ गयी है। इसके अलावा राज्य सरकार किसानों को खेती करने के लिए सालाना वित्तीय मदद देती है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप-hindusthansamachar.in