bjp-workers-started-hunger-strike-against-candidate-in-singur
bjp-workers-started-hunger-strike-against-candidate-in-singur 
पश्चिम-बंगाल

सिंगुर में उम्मीदवार के खिलाफ भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने शुरू किया अनशन

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 19 मार्च (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में सरकार गठन का लक्ष्य लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी की आपसी गुटबाजी चरम पर है। हुगली जिले की बहुचर्चित सिंगूर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व तृणमूल नेता रविंद्रनाथ भट्टाचार्य के खिलाफ भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने अनशन शुरू कर दिया है। सिंगुर के बूढ़ाशांति मैदान में मंच बनाकर भाजपा की महिला कर्मियों ने अनशन शुरू किया है। अनशनकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में वे रवींद्रनाथ भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार नहीं मानेंगे। इसके लिए अगर जान भी देनी पड़ी तो दे देंगे। आंदोलनकारियों के मंच पर लगाए गए बैनर में उल्लेख किया गया है कि तृणमूल के गुप्तचर तथा टाटा मोटर्स के नैनो कारखाने का विरोध करने वाले रवींद्रनाथ भट्टाचार्य को वे अपना उम्मीदवार नहीं मानते हैं। मंच पर अनशन कर रही भाजपा नेत्री पोली पाल ने कहा कि हमलोग एक जमाने से भाजपा के साथ हैं। पार्टी नेताओं ने तृणमूल के गुप्तचर रवींद्रनाथ भट्टाचार्य को क्यों सिंगुर सीट से उम्मीदवार बनाया है, यह बात अब तक हमारी समझ में नहीं आई है। जब तक उनका नाम हटाकर किसी अन्य को उम्मीदवार नहीं बनाया जाता, तब तक हमलोगों का अनशन जारी रहेगा। इसके लिए हमें जान भी देनी पड़ी तो हम देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा