BJP will offer to come to the party to humiliated Shishir Adhikari in Trinamool
BJP will offer to come to the party to humiliated Shishir Adhikari in Trinamool 
पश्चिम-बंगाल

तृणमूल में अपमानित हो रहे शिशिर अधिकारी को भाजपा देगी पार्टी में आने का ऑफर

Raftaar Desk - P2

कोलकाता,13 जनवरी (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिशिर अधिकारी को तृणमूल कांग्रेस में बार-बार अपमानित होने पर भारतीय जनता पार्टी ने उनसे संपर्क साधने की घोषणा की है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और एक समय में ममता बनर्जी के राइट हैंड रहे मुकुल रॉय ने बुधवार को कहा कि शिशिर अधिकारी जैसे वरिष्ठ नेता के साथ जिस तरह का बर्ताव तृणमूल कांग्रेस में हो रहा है, वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि शिशिर अधिकारी वरिष्ठ व्यक्ति हैं। वह लंबे समय तक सांसद रहे हैं। अब उनके साथ जिस तरह से व्यवहार हो रहा है, वह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिशिर से भाजपा में शामिल होने के बारे में बात की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत 19 दिसम्बर को शिशिर अधिकारी के बेटे और राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। इसके बाद शिशिर के एक और बेटे सोमेंदु अधिकारी भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं। अब उनके पिता शिशिर अधिकारी से ममता सरकार ने उन्हें दीघा संकरपुर विकास परिषद के चेयरमैन के पद से हटाया गया था। उसके बाद बुधवार को उन्हें पश्चिम मेदिनीपुर के जिलाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। इसकी वजह से लगातार आरोप लग रहे हैं कि शिशिर अधिकारी जैसे वरिष्ठ व्यक्ति को तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक कारणों से अपमानित कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in