bjp-leader-locket-chatterjee39s-car-attacked-in-chuchuda-complaint-to-election-commission
bjp-leader-locket-chatterjee39s-car-attacked-in-chuchuda-complaint-to-election-commission 
पश्चिम-बंगाल

चुचुड़ा में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला, चुनाव आयोग से की शिकायत

Raftaar Desk - P2

हुगली, 10 अप्रैल (हि.स.)। चौथे चरण के मतदान के दौरान हुगली में व्यापक हिंसा की घटना घटी है। यहां भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के काफिले पर हमला किया गया है। लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव किया गया है। जिससे उनकी कार का शीशा टूट गया। इस हमले में लॉकेट चटर्जी भी घायल हुई हैं। इस घटना को लेकर लॉकेट ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह 10.30 बजे चुचुड़ा विधानसभा क्षेत्र के 66 नंबर बूथ पर लॉकेट पर हमला किया गया। लॉकेट ने आरोप लगाया जैसे ही 66 नंबर बूथ पहुंचीं, तृणमूल कांग्रेस समर्थक बोगस वोटिंग कर रहे थे। इसके बाद वह बूथ से बाहर आई। उनके बाहर आते ही तृणमूल समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लॉकेट चटर्जी का आरोप है कि उन्होंने तृणमूल की महिलाओं को गलत वोटिंग करते हुए पकड़ लिया था इसलिए उनके ऊपर हमला किया गया है। लॉकेट ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें ओर उनके लोगों को लक्ष्य कर ईंट और पत्थर फेंके गए। बाद में उनकी कार पर हमला किया गया । जिसके बाद सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज कर वहां से लोगों को हटाया गया। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया है। उल्टा लॉकेट पर बूथ में प्रवेश करके मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/मधुप