bjp-candidate-ghosh-asked-for-votes-in-siliguri-assembly-constituency
bjp-candidate-ghosh-asked-for-votes-in-siliguri-assembly-constituency 
पश्चिम-बंगाल

सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार घोष ने मांगे वोट

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 04 अप्रैल (हि.स.)। सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार शंकर घोष धुआंधार प्रचार कर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोके हैं। रविवार को शंकर घोष ने सुबह अपना प्रचार उत्तरायण टाउनशिप से शुरू किया। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के 6, 9,10,15, 23, 25, 26 नंबर वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान घोष ने जनता से सीधा संवाद किया। इस मौके पर घोष ने बताया कि उनका चुनावी प्रचार इन वार्डों के अलावा अन्य भागों में लगातार चलेगा। उन्होंने जनता से वोट देने की अपील की। विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार 200 सीटों पर जीतेगी, जिनमें एक सीट सिलीगुड़ी विधानसभा की भी होगी। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी उत्तरपूर्व का प्रवेश द्वार है, जिस वजह से सिलीगुड़ी की पहचान बनाये रखने के लिए यहां भाजपा की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा के चुनाव के पांचवे चरण में राज्य की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को डाले जायेंगे। इनमें उत्तर बंगाल की कई विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन