biman-basu-questions-on-the-fairness-of-the-commission-in-the-sitalakuchi-incident
biman-basu-questions-on-the-fairness-of-the-commission-in-the-sitalakuchi-incident 
पश्चिम-बंगाल

सीतलकुची घटना में आयोग की निष्पक्षता पर बिमन बसु ने उठाया सवाल

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 12 अप्रैल (हि. स.)। सीतलकुची घटना चुनाव आयोग की तटस्थ भूमिका सवालों के घेरे में है। यह आरोप वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु ने लगाया है। सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात की। बिमान बसु ने कहा कि आयोग ने सीतलकुची में हथियार छीनने के बारे में जो बात कही है। उसका कोई खास सबूत नहीं है। इसलिए लोगों को आयोग की भूमिका पर अविश्वास हो सकता है। संयुक्त मोर्चा की ओर से इस बैठक में प्रदीप भट्टाचार्य, अब्दुल मन्नान, आईएसएफ अध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी, माकपा नेता रॉबिन देव, मनोज भट्टाचार्य समेत अन्य उपस्थित थे। इसके अलावा, उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा सीतलकुची की घटना के बाद दिए गए भड़काऊ बयान के खिलाफ कार्रवाई की करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न चुनाव क्षेत्रों के निकटवर्ती क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान पर सवाल उठाया। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा