bengal-wants-to-bring-its-daughter-back-to-power-madan-mitra
bengal-wants-to-bring-its-daughter-back-to-power-madan-mitra 
पश्चिम-बंगाल

बंगाल अपनी बेटी को फिर से सत्ता में लाना चाहता है : मदन मित्र

Raftaar Desk - P2

करमहट्टी (उत्तर 24 परगना), 18 मार्च (हि. स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी है। इसी क्रम में गुरुवार को तृणमूल के वरिष्ठ नेता व उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी सीट से पार्टी के उम्मीदवार मदन मित्रा ने उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी इलाके में एक सभा को सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह बंगाल अपनी बेटी को सत्ता में लाना चाहती है, उसी तरह कमरहट्टी अपने बेटे को जिताना चाहता है। हमें कोई कुछ भी समझे मैं यहां का मतदाता हूं लेकिन जो दूसरे लोग इस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, वे यहां के मतदाता नहीं हैं। हमारे लिए बंगाल की जनता अहम है। कमरहट्टी की जनता हमें चाहती है और मेरा यहां के लोगों पर पूरा भरोसा है। हमारे “खेला होबे” का मतलब है बंगाल का विकास को आगे बढ़ाना। हिन्दुस्थान समाचार/गंगा /मधुप