Bengal: Recovery rate is 97 percent, number of patients continuously decreasing
Bengal: Recovery rate is 97 percent, number of patients continuously decreasing 
पश्चिम-बंगाल

बंगाल : रिकवरी रेट 97 फिसदी, लगातार घट रही है मरीजों की संख्या

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 16 जनवरी (हि. स.)। कोरोना महामारी के खिलाफ शनिवार को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के साथ ही राज्य में रिकवरी रेट में बढ़त बरकरार है। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 30011 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं जिनमें से महज 609 लोग पॉजिटिव हुए हैं। इसकी वजह से इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 564707 पर पहुंची है जबकि पिछले 24 घंटों में 666 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके कारण स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 547515 हो गई है। एक दिन में 15 लोगों की मौत हुई है और मृतकों की कुल संख्या 10041 पहुंची है। 24 घंटों के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में 72 की कमी आई है जिसके कारण राज्य भर के अस्पतालों में इलाजरत मरीजों की संख्या गिरकर 7151 पर जा पहुंची है जो शुभ संकेत हैं। यहां रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़त हो रही है। यह 96.96 पर जा पहुंची है। यानी राज्य में महज तीन फ़ीसदी कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक कुल 76 लाख 21 हजार 131 लोगों के सैंपल जांच गए हैं जिनमें से 7.41 फ़ीसदी मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in