bengal-elections-bsf-increases-vigilance-on-bangladesh-border
bengal-elections-bsf-increases-vigilance-on-bangladesh-border 
पश्चिम-बंगाल

बंगाल चुनाव : बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने बढ़ाई सतर्कता

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 01 फरवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है। अर्ध सैनिक बल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि हाल के दिनों में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की घटनाओं में बड़े पैमाने पर कमी आई है। ना केवल गाय और फैंसीडिल की तस्करी बल्कि बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी पर भी बीएसएफ लगाम लगाने में सफल रहा है। अगले दो महीने के अंदर पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं और बीएसएफ की भूमिका उल्लेखनीय रहने वाली है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने पहले ही घोषणा कर दी है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती होगी। इसके अलावा सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बीएसएफ पर बांग्लादेश से सटे क्षेत्रों में गांव वालों को डराकर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। हालांकि चुनाव आयोग ने इससे संबंधित साक्ष्य मांगे हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक ऐसा कोई भी प्रमाण उपलब्ध नहीं कराया है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनाव के समय सीमा पार से बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी के साथ-साथ जाली नोटों की खेप भी पहुंचाई जाती है। इसके अलावा आतंकी गतिविधियों को लेकर भी सतर्कता रहती है। इसलिए बीएसएफ ने बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स (बीजीबी) के साथ इसे लेकर समन्वय बनाया है और सीमा पर अपराधों की रोकथाम के लिए हर कोशिश की जा रही है। उक्त अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रों में लोगों को नागरिक सेवाओं से जोड़े रखने और सीमा सुरक्षा में समन्वय बनाने के लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमें बच्चों की शिक्षा, उन्हें सरकारी नौकरी के लिए गाइडेंस और कैरियर ट्रेनिंग दी जा रही है। इसकी वजह से स्थानीय युवक बीएसएफ से भावनात्मक तौर पर जुड़े रहे हैं और सीमा पर कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत बीएसएफ को जानकारी देते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in