bengal-cbi-team-can-go-back-to-abhishek39s-house
bengal-cbi-team-can-go-back-to-abhishek39s-house 
पश्चिम-बंगाल

बंगालः अभिषेक के घर फिर जा सकती है सीबीआई की टीम

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 22 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी और तस्करी के गोरखधंधे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी फंसते नजर आ रहे हैं। मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने पहले ही अभिषेक के आवास पर जाकर उनकी पत्नी रूजीरा बनर्जी को नोटिस दी थी। इसके अलावा उनकी साली मेनका गंभीर को भी जांच एजेंसी के अधिकारियों ने नोटिस दी है। खबर है कि आज यानी सोमवार को सीबीआई की टीम अभिषेक के घर जा सकती है। दरअसल रविवार को रूजीरा से पूछताछ के लिए सीबीआई के अधिकारी जब उनके घर गए थे तो वे घर पर मौजूद नहीं थीं। उसके बाद जांच अधिकारियों ने एक नोटिस दिया था और उसी दिन अपराह्न 3:00 बजे तक संपर्क साधने को कहा था। लेकिन देर रात तक अभिषेक की पत्नी ने जांच अधिकारियों से किसी भी तरह से संपर्क नहीं साधा है। खबर है कि आज सोमवार को भी सीबीआई की टीम उनके घर जा रही है। सूर्यास्त से पहले सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करना चाहती है। जांच अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं कि रूजीरा से महिला सीबीआई अधिकारी ही सवाल-जवाब करेंगी। किस मामले में होनी है पूछताछ आरोप है कि कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी के करोड़ों रुपये के लेनदेन रूजीरा के बैंकॉक के खाते में हुए हैं। अभिषेक की पत्नी के माता-पिता बैंकॉक में ही रहते हैं और वहीं रहकर उन्होंने भी पढ़ाई-लिखाई की थी। इसके अलावा रूजीरा की बहन यानी अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के लंदन स्थित खाते में भी हजारों करोड़ रुपये के लेनदेन हुए हैं, जो संदिग्ध है। इसी मामले में सीबीआई की टीम इन दोनों से पूछताछ करना चाहती है। हालांकि अभिषेक बनर्जी के करीबी सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सीबीआई नोटिस के बाद अभिषेक बनर्जी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह डरने और झुकने वालों में से नहीं हैं। तृणमूल कांग्रेस ने भी बयान जारी कर कहा था कि सीबीआई नोटिस बदले की कार्रवाई के तहत की गई है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश