before-the-public-meeting-of-the-prime-minister-bjp-leaders-inspected-the-brigade-ground
before-the-public-meeting-of-the-prime-minister-bjp-leaders-inspected-the-brigade-ground 
पश्चिम-बंगाल

प्रधानमंत्री की जनसभा से पूर्व भाजपा नेताओं ने किया ब्रिगेड मैदान का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 01 मार्च (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक जनसभा 07 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर होगी। इस जनसभा से पूर्व सोमवार को भाजपा नेताओं के एक दल ने ब्रिगेड परेड मैदान का निरीक्षण किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि रविवार को वाम-कांग्रेस की संयुक्त जनसभा होने के बाद इस मैदान की स्थिति काफी बदतर हो गई है। अब पीएम की सभा लिए इस मैदान की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। सोमवार सुबह भाजपा नेताओं ने इस मैदान का निरीक्षण किया है। इस मौके पर वीआईपी की बैठने और सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई है। जनसभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के खाने-पीने के इन्तजाम करने पर भी चर्चा की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा