before-the-election-the-bjym-demanded-the-arrest-of-trinamool-president-anubrata-mandal
before-the-election-the-bjym-demanded-the-arrest-of-trinamool-president-anubrata-mandal 
पश्चिम-बंगाल

चुनाव से पहले भाजयुमो ने की तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी की मांग

Raftaar Desk - P2

बीरभूम, 20 मार्च (हि. स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव से पहले तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन से गुहार लगाई है। इस मांग को लेकर शनिवार को पार्टी के जिला नेतृत्व ने बीरभूम के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उनका दावा है कि अगर अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भयमुक्त चुनाव करना संभव नहीं है। भारतीय जनता युवा मोर्चा का दावा है कि अनुब्रत ने हर वोट से पहले विपक्ष को धमकी देते हैं। इस बार वह कह रहे है कि खेल होगा। उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों से विभिन्न स्थानों पर तनाव भड़कने की संभावना है। इसके अलावा, तृणमूल उनके नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को मारने की धमकी दे रही है। इसलिए उसकी गिरफ्तारी की तुरंत जरूरत है। भारतीय जनता युवा मोर्चा का दावा है कि अनुब्रत के इशारे पर बीरभूम के लाभपुर, इलमबाजार और दुबराजपुर सहित विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा गया है। जिले में पिछले कुछ दिनों में कई भाजपा कार्यकर्ता की हत्या भी हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सु,गंधी/गंगा