babul-supriyo-did-road-show-in-support-of-bjp-candidate
babul-supriyo-did-road-show-in-support-of-bjp-candidate 
पश्चिम-बंगाल

भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में बाबुल सुप्रियो ने किया रोड शो

Raftaar Desk - P2

बर्दवान, 19 अप्रैल (हि. स.)। सोमवार को भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लखन घरूई के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत और विधानसभा चुनावों में हुए हिंसा के मुद्दे का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दीदी सेलेक्टिव आमनेसिया की बीमारी से पीड़ित हैं। सुप्रियो ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री जिस तरह की बात करती हैं, उन्हें बंगाल जैसे संस्कृति-प्रधान राज्य में मुख्यमंत्री बने रहने की आवश्यकता नहीं है। मैं उन्हेंं बताऊंगा कि कैसे उनका पैर दर्द ठीक हो जाए, ताकि वह राजभवन में चलकर जा सके और अपना त्यागपत्र जमा कर सके। भाजपा क्षेत्र में बाहरी लोगों को लाकर वोट देने की कोशिश कर रही है। तृणमूल द्वारा लगाए गए इस आरोप के बारे में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पंचायत वोट, लोकसभा, विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस ने क्या किया? लगता है दीदी किसी तरह सेलेक्टिव आमनेसिया (भूलने की बीमारी) की बीमारी से पीड़ित लगती हैं, जनरल आमनेसिया नहीं। तृणमूल कांग्रेस कह रही है कि बाहरी लोग इकट्ठा हो रहे हैं, वास्तव में दीदी गहन तनाव के बीच कॉमिक रिलीफ दे रही है। उन्होंने कहा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हमारे विधायक होंगे। दीदी जिस काम को रोक देती थी वो सभी काम होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा