as-part-of-the-strategy-bjp-did-not-announce-its-candidates-will-be-released-after-the-prime-minister39s-public-meeting
as-part-of-the-strategy-bjp-did-not-announce-its-candidates-will-be-released-after-the-prime-minister39s-public-meeting 
पश्चिम-बंगाल

रणनीति के तहत भाजपा ने नहीं की अपने उम्मीदवारों की घोषणा, प्रधानमंत्री की जनसभा के बाद होगी जारी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 05 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ही सभी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वाममोर्चा ने भी पहले दो चरण के लिए अपने हिस्से की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन ठीक इसके उलट भाजपा एक रणनीति के तहत अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में विलंब कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से खबर मिली है कि अब भाजपा ने धीरे चलो वाली रणनीति अपना रही है। इस समय भाजपा नेताओं का पूरा ध्यान आगामी रविवार को कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए भीड़ एकत्र करने में लगा है, जिसमें 10 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि इस जनसभा के बाद ही भारतीय जनता पार्टी बंगाल में पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। प्रत्येक सीट पर 4 से 5 लोगों के नामों का पैलन प्रदेश से दिल्ली भेजा गया है। यहां प्रदेश समिति ने भी इस पर गहन मंथन कर रही है। इस पैनल पर दिल्ली में भी दो दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गहन मंथन हो चुका है। प्रदेश भाजपा ने बताया है कि जिन उम्मीदवारों की सूची दिल्ली भेजी गई है, उनमें से अधिकतर कद्दावर हैं और अंतिम सूची तैयार करना बड़ी चुनौती है। इसलिए देरी हो रही हैं लेकिन प्रधानमंत्री की सभा के बाद ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश