amit-shah-yogi-adityanath-rajnath-mithun-and-gautam-gambhir-in-bengal-today
amit-shah-yogi-adityanath-rajnath-mithun-and-gautam-gambhir-in-bengal-today 
पश्चिम-बंगाल

आज बंगाल में अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ, मिथुन और गौतम गंभीर

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 25 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में सरकार गठन का लक्ष्य लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज गुरुवार को राज्य में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर आ रहे हैं। सुबह 11:30 बजे पुरुलिया जिले के बाघमुंडी क्रिकेट मैदान में उनकी जनसभा होनी है। फिर अपराह्न 1:10 बजे झाड़ग्राम, 2:45 बजे शांतिपुर और 4:45 बजे बांकुड़ा के विष्णुपुर में उनकी जनसभा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज राज्य में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह शाम 6:30 बजे बांकुड़ा के विष्णुपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैंक्वेट हॉल में बैठक भी करेंगे। बैठक के बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उसी तरह से फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन सभा दक्षिण 24 परगना के सागर विधानसभा क्षेत्र में होनी है। सुबह 11:10 बजे उनकी जनसभा शुरू होगी। उसके बाद अपराह्न 1:40 बजे चंद्रकोना और 3:20 बजे नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। नंदीग्राम से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। योगी अपनी पार्टी के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में जनसभा करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी सभा जयनगर, चंडीतला, तालडंगा में होगी। इसी तरह से पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर भी आज पश्चिम बंगाल में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली सभा मेदनीपुर में, दूसरी सोनामुखी में और तीसरी हुगली जिले के चिंसुरा में होने वाली है। साथ ही पश्चिम बंगाल की अस्मिता से जुड़े बड़े चेहरे माने जाने वाले मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी आज से भाजपा के लिए चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। वह छातना विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे जो सुबह 9:00 बजे ही शुरू हो जाएगा। इसके बाद 10:30 बजे सालतोड़ा में उनका रोड शो है और अपराह्न 2:15 बजे झाड़ग्राम में भी रोड शो करेंगे। शाम 4:10 बजे रायपुर विधानसभा क्षेत्र में भी उनका रोड शो होना है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/ प्रभात ओझा