abbas-siddiqui-of-isf-will-join-the-public-meeting-of-cpi-congress-alliance
abbas-siddiqui-of-isf-will-join-the-public-meeting-of-cpi-congress-alliance 
पश्चिम-बंगाल

माकपा-कांग्रेस गठबंधन की जनसभा में शामिल होंगे आईएसएफ के अब्बास सिद्दीकी

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 26 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए माकपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है। इस गठबंधन की रविवार यानी 28 फरवरी को कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान पर एक जनसभा होगी। इस जनसभा में नवगठित पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी भी शामिल होंगे। उन्होंने शुक्रवार को खुद इसकी जानकारी दी है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए अब्बास ने बताया कि वाममोर्चा ने उन्हें गठबंधन में 30 सीटें दी है। अभी कुछ और सीटों को लेकर भी वार्ता चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की बहुचर्चित नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन की आरे से उनकी पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। अब्बास ने कहा कि उन्हें वाममोर्चा की ओर से गठबंधन की जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। वह वक्ता के तौर पर इसमें हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार को होने वाली माकपा-कांग्रेस गठबंधन की जनसभा में माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी भी वक्ता होंगे। कांग्रेस पार्टी की ओर से भी केंद्रीय नेताओं के आने की संभावना है। ऐसे मंच पर अब्बास सिद्दीकी का संबोधन राजनीति में उनकी शानदार शुरुआत का संकेत है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश