39maa-canteen39-started-in-siliguri
39maa-canteen39-started-in-siliguri 
पश्चिम-बंगाल

सिलीगुड़ी में शुरू हुआ 'मां कैंटिन'

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 23 जून (हि. स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 35 नंबर वार्ड के नेताजी मोड़ में सिलीगुड़ी नगर निगम की सहयोगिता से बुधवार को 'मां कैंटिन' की शुरुआत की गई है। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने इसकी शुरुआत की। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने कहा कि 'मां कैंटिन' स्किम को कुछ महीनों पहले ममता दीदी ने कोलकाता में शुरू की थी। इसके बाद राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसे शुरू किया जा रहा है। बुधवार को इसी के तहत एनजेपी नेताजी मोड़ में निगम के सहयोगिता से इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि 'मां कैंटिन' स्कीम के तहत पांच रुपये में दाल, चावल, सब्जी और अंडे की थाली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके तहत खाना मिलने का एक निश्चित समय होगा। इस दौरान दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार, निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया, प्रशासक मंडली के सदस्य आलोक चक्रवर्ती सहित अन्य कई स्थानीय नेता भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी