170-railwaymen-infected-in-sealdah-division-108-local-trains-canceled
170-railwaymen-infected-in-sealdah-division-108-local-trains-canceled 
पश्चिम-बंगाल

सियालदह डिवीजन में 170 रेलकर्मी संक्रमित, 108 लोकल ट्रेनें रद्द

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 27 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना से लगभग 170 रेल कर्मचारी संक्रमित होने की खबर मिली है। इसके चलते मंगलवार को सियालदह डिवीजन में 108 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, जिस तरह से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, आने वाले दिनों में और ट्रेनें रद्द हो सकती हैं। हालांकि, पूर्व रेलवे ने दावा किया है कि रद्द की गई ट्रेनों से यात्री सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मंगलवार को रद्द की गई कोई भी ट्रेन कार्यालय समय के दौरान नहीं थी। पूर्व रेलवे के सूत्रों के अनुसार इन सभी लोकल ट्रेनों को गैर-पीक घंटों के दौरान रद्द किया गया है। सियालदह डिवीजन से मिली जानकारी के मुताबिक बैरकपुर लोकल, नैहाटी लोकल, डनकुनी लोकल, गोबरडांगा लोकल, दत्तपुकुर लोकल, सोनारपुर लोकल समेत कई रूटों पर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हालांकि आफिस के समय पर चलने वाली ट्रेनाें काे रद्द नहीं किया गया है। सियालदह डिवीजन के कई गार्ड, मोटरमैन, सिग्नल-टेलीकम्यूनिकेशन विभाग के कर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसलिए सियालदह डिवीजन को रेल सेवा सामान्य रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि हम निर्बाध सेवा देने के लिए तैयार हैं। हम अभी भी सेवा प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से कर्मचारी संक्रमित होने लगे हैं, उससे सेवाएं देना मुश्किल हो गया है। इसी बीच रेलवे ने पहले ही विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कोरोना के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू कर दिया है। कई मामलों में काम के लिए कर्मचारियों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखना संभव नहीं है। इसलिए रेलकर्मियों को संक्रमित होने का खतरा बढ़ रहा है, जिसका असर रेलवे सेवा पर पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी