11-mlas-including-two-ministers-took-oath-one-bjp-mla-could-not-take-oath-due-to-being-corona-positive
11-mlas-including-two-ministers-took-oath-one-bjp-mla-could-not-take-oath-due-to-being-corona-positive 
पश्चिम-बंगाल

दो मंत्रियों सहित 11 विधायकों ने ली शपथ, कोरोना पॉजिटिव होने के कारण एक भाजपा विधायक नहीं ले सके शपथ

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 28 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में शुक्रवार को दो मंत्रियों सहित 11 विधायकों ने शपथ ली है। भाजपा का एक विधायक अभी भी शपथ नहीं ले सके हैं क्योंकि वे कोरोना पॉजिटिव हैं। शुक्रवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और खाद्य मंत्री रथिन घोष सहित ग्यारह विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधानसभा के नौशर अली कक्ष में सदस्यता की शपथ दिलाई। दोनों मंत्री कोरोना संक्रमित होने के कारण शपथ नहीं ले सके थे। दरअसल, प्रोटेम स्पीकर सुब्रत मुखर्जी ने इस महीने की छह और सात तारीख को नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाई थी। उस समय दोनों मंत्री समेत कुल 12 विधायक शपथ नहीं ले सके थे। भगवानगोला से तृणमूल विधायक इदरीस अली और माणिकचक की विधायक सावित्री मित्रा कोरोना संक्रमण के कारण शपथ नहीं ले सके थे। इसके अलावा भाजपा के इंग्लिश बाजार से विधायक श्रीरूपा मित्र चौधरी और दक्षिण कांथी विधायक अरूप दास भी शपथ नहीं ले सके थे। आज इन सभी ने शपथ ली है। गंगारामपुर से भाजपा विधायक सत्येन रॉय अभी भी शपथ नहीं ले सके क्योंकि वे अभी भी कोरोना से उबर नहीं पाए। हालांकि बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर से भाजपा विधायक तन्मय घोष ने शपथ ली है। संचार के अभाव में जलपाईगुड़ी के प्रदीप वर्मा और रायपुर के मृत्युंजय मुर्मू पहले चरण में शपथ नहीं ले सके थे। उन्होंने भी शपथ भी ली है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश