10th Siliguri Festival Book Fair begins
10th Siliguri Festival Book Fair begins 
पश्चिम-बंगाल

10वां सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेला शुरू

Raftaar Desk - P2

सिलीगुड़ी, 05 जनवरी (हि. स.)। शहर के निकट वाईएमए मैदान में मंगलवार शाम से 10वां सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेला शुरू हो गया, जो पांच जनवरी तक चलेगा। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने इस मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस सुपर्णा दास, कुलपति महेंद्रनाथ राय, प्रख्यात निबंधकार सौमेन नाग, एसजेडीए के डिप्टी चेयरमैन नांटू पाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंत्री गौतम देव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तक प्रेम ही सबसे अच्छा व सच्चा प्रेम है। पुस्तकों के माध्यम से ही ज्ञान की प्राप्ति संभव है। संसार में जीवनयापन के लिए ज्ञान का होना ही सर्वोपरि है। उन्होंने विशेष कर युवा समाज से अपील की कि वे अपने पुस्तक प्रेम को बरकरार रखें। पुस्तकें खूब पढ़ें व औरों को भी पढ़ाएं। उल्लेखनीय है कि 10वां सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेला में 45 स्टॉल लगाए गए है। जिसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पुस्तक विक्रेता विभिन्न पुस्तकों के साथ यहां पहुंचे है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in