हरियाली लेने को चंद्रबदनी में जुटी भीड़
हरियाली लेने को चंद्रबदनी में जुटी भीड़ 
उत्तराखंड

हरियाली लेने को चंद्रबदनी में जुटी भीड़

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सिद्ध पीठ चन्द्रबदनी में नवरात्र समापन पर हरियाली लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कोरोना के चलते इस बार श्रद्धालुओं को सिर्फ दर्शन की अनुमति दी गयी थी। इस बार मंदिर में ठहरने को मनाही से बाहरी क्षेत्रों से बहुत कम श्रद्धालु यहां पहुंचे। मंदिर समिति के अनुसार कोरोना के चलते बामुश्किल एक हजार श्रद्धालु ही मंदिर में दर्शन को पहुंचे। पुजारी पं. हीरामणि भट्ट, पं. शिव प्रसाद भट्ट व पुरोहित आशीष सेमल्टी ने परम्परागत पूजन के बाद प्रसाद रूप मे हरियाली भक्तों को बांटी। इस बार कोरोना के चलते मंदिर मे मूर्तियों के स्पर्श, तिलक लगाने ,बैठकर पूजा करने पर पूरी तरह रोक लगी रही। बाबजूद इसके परम्परानुसार आसपास के गांवो से श्रद्धालुओं के लाये गए जौ को ही हरियाली के लिए बोकर बांटा गया। समिति प्रबंधक डीपी भट्ट, सचिव इंदुभूषण भट्ट, उपाध्यक्ष शक्तिप्रसाद भट्ट, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद सहित सीता राम, काशीराम, रतिराम भट्ट आदि पूरे नवरात्र में कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए मंदिर परिसर में डटे रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in