स्ट्रीट वेंडर्स को मजबूती देना सरकार का लक्ष्यः बंसल
स्ट्रीट वेंडर्स को मजबूती देना सरकार का लक्ष्यः बंसल 
उत्तराखंड

स्ट्रीट वेंडर्स को मजबूती देना सरकार का लक्ष्यः बंसल

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 09 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर सोमवार को ऋषिकुल मैदान में स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर करने के लिए कर्ज के रूप में 10 हजार रुपये की सहायता राशि दिए जाने के लक्ष्य पूर्ति के साथ आत्मनिर्भर स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि स्ट्रीट वेंर्डस को मजबूती प्रदान करना केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है। इस पूरा करने का जिम्मा जिला प्रशासन और नगर निगम का है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला अधिकारी सी. रविशंकर, पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जगदम्बी, भाजपा नेता नरेश शर्मा, रोहित साहू, देवेंद्र चावला सहित नगर निगम के आयुक्त जय भारत सिंह, अपर नगर आयुक्त तनवीर सिंह मालवा, अपर नगर आयुक्त महेंद्र यादव के विशेष प्रबंधन में आयोजित आत्मनिर्भर मेले में सांसद नरेश बंसल ने स्ट्रीट वेंडर्स को नगर निगम पंजीकृत परिचय पत्र वितरित किए। नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार स्वदेशी अपनाने वाले कारखानों को बढ़ावा दे रही हैं। उत्तराखंड में रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में हर संभव मदद कर प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत मजबूती प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। जिला अधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि हरिद्वार में स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशन में दीपावली के वसर पर आत्मनिर्भर मेलों का आयोजन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से लॉकडाउन अवधि के दौरान लघु व्यापारी काफी प्रभावित हुए हैंं। स्ट्रीट वेंडरों की आजीविका को सुरक्षित करने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन वेंडिंग जोन के लिए काम कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा यह सार्थक पहल है। स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जन जागरुकता के साथ रोजगार संरक्षित करने होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in