सैनिक किसी संत से कम नहीं: स्वामी चिदानन्द सरस्वती
सैनिक किसी संत से कम नहीं: स्वामी चिदानन्द सरस्वती 
उत्तराखंड

सैनिक किसी संत से कम नहीं: स्वामी चिदानन्द सरस्वती

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 07 दिसम्बर(हि.स.)। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सोमवार को परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सैनिकों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत माता की रक्षा के लिये अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले हमारी तीनों सेनाओं, थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के अद्म्य साहस, शौर्य और बहादुरी को नमन। सैनिक किसी संत से कम नहीं हैं। वह सीमाओं की सुरक्षा की तपस्या करते हैं। उनके इसी तप से देश की सीमाएं महफूज हैं। उन्होंने कहा कि भारत के 133 करोड़ देशवासी आज सुरक्षित है, उसका श्रेय हमारी तीनों सेनाओं को जाता है। हम अपने घरों में चैन की सांस इसलिये ले पाते हैं। स्वामी ने कहा कि हमारे सेना के जवान तो भारत माता के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर देते हैं, आज उन सैनिकों के प्रति देशवासियों का प्रेम, समर्पण और हमारे द्वारा दिया गया थोड़ा सा अंशदान भी बहुत परिवर्तन कर सकता है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in