सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का केंद्रीय दल ने किया निरीक्षण
सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का केंद्रीय दल ने किया निरीक्षण 
उत्तराखंड

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का केंद्रीय दल ने किया निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 22 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय समीक्षक दल ने मंगलवार को यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) ढालवाला, चन्द्रेश्वर नगर एसटीपी और श्यामपुर लक्कड़ घाट स्थित एसटीपी का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितम्बर को इन एसटीपी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनका निर्माण प्रधानमंत्री के गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नमामि गंगे योजना के तहत किया गया है। ढालवाला एसटीपी की क्षमता 6 एमएलडी, चन्द्रेश्वर नगर एसटीपी की क्षमता साढ़े सात एमएलडी और लक्कड़ घाट एसटीपी की क्षमता 26 एमएलडी है। लक्कड़ घाट प्लांट की क्षमता उत्तराखंड में सबसे ज्यादा है। केंद्रीय दल ने नमामि गंगे के परियोजना प्रबंधक अनुरक्षण एवं निर्माण इकाई (गंगा) एके चतुर्वेदी, नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति के सदस्य विनोद जुगलान के साथ परिसरों का निरीक्षण कर नाप जोख की । यहां पहुंचे केंद्रीय समीक्षक दल में भारत सरकार के उपक्रम भारत पर्यटन विकास निगम के प्रबन्धक चैतन्य शर्मा एवं सह अधिकारी विक्रम सोनी शामिल हैं। लोकार्पण की तिथि की सूचना घोषित होने के बाद स्थानीय प्रशासन कार्यक्रम स्थल तक सड़क, कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था के साथ साथ इंटरनेट सेवा की व्यवस्था कर रहा है। दल के साथ नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति के सदस्य कार्यदायी संस्था एमिट के निदेशक आशु गर्ग भी थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in